Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रायगढ़, 25 नवंबर (हि.स.)। पुसौर थाना क्षेत्र में पशु क्रूरता के गंभीर मामले में फरार चल रहे आरोपित को पुसौर पुलिस ने आज मंगलवार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। मामला 1 अगस्त 2025 की सुबह लगभग 4 बजे का है, जब ग्राम तिलगी निवासी 60 वर्षीय लीलाधर चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि, रोड किनारे टहलने के दौरान चन्द्रपुर की ओर से आ रही बोलेरो पिकअप को उसके चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्ण तरीके से चलाते हुए मेन रोड के पास पलटा दिया। पिकअप में बड़ी संख्या में मवेशी ठूंसे हुए थे, जिनमें से दो पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य मवेशी इधर-उधर भाग गए। वाहन चालक घटना के बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। जांच में सामने आया कि, मवेशियों को क्रूरता और बर्बरता से कसाईखाना ले जाने के लिए उनका अवैध परिवहन किया जा रहा था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 214/2025 धारा 4, 6, 10, 11 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत मामला दर्ज कर वाहन जब्त किया गया और थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रामकिंकर यादव के निर्देश पर वाहन स्वामी की जानकारी जुटाई गई।
विवेचना में पाया गया कि घटना के दिन वाहन एम.डी. इस्तिखार पिता एम.डी. मुर्तुजी, उम्र 40 वर्ष, निवासी कटाबगा, चौकी रामपुर, थाना ब्रजराजनगर, जिला झारसुगुड़ा (ओडिशा) के उपयोग में था। आरोपित की पतासाजी के बाद पुलिस टीम ने ब्रजराजनगर में दबिश दी, जहां आरोपित को पकड़ लिया। पूछताछ में एम.डी. इस्तिखार ने अपराध को स्वीकार किया, जिसके बाद उसे विधिसंगत कार्रवाई करते हुए रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी एवं पतासाजी में थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक डोल नारायण साव, योगेश उपाध्याय सहित हमराह स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान