Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जोधपुर, 25 नवम्बर (हि.स.) । शहर में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलगुरु प्रोफेसर.(वैद्य)गोविन्द सहाय शुक्ल की उपस्थिति मे गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वी शहीदी गुरुपर्व के उपलक्ष मे निशुल्क आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
कुलगुरु प्रोफेसर शुक्ल ने रोगियों से संवाद कर विश्वविद्यालय द्वारा दी जा रही सुविधाओं से अवगत कराया। गुरु तेग बहादुर गुरुद्वारा के अधीक्षक जितेंद्र सिंह बत्रा ने कुलगुरु प्रोफेसर शुक्ल का स्वागत अभिनंदन किया। आयुष ओ.पी.डी. का निरीक्षण के साथ रोटरी क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का अवलोकन किया।
गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेककर कीर्तन श्रवण किया। इस अवसर पर चिकित्सालय अधीक्षक प्रोफेसर गोविंद प्रसाद गुप्ता चिकित्सालय उपाधीक्षक डॉ ब्रह्मानंद शर्मा विभागाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी प्रोफेसर दिनेश चंद्र शर्मा उपस्थित रहे।
शिविर में वातव्याधी, मोटापा, मधुमेह,गठिया रोग़,कमर दर्द घुटने दर्द,उच्च रक्तचाप, श्वास रोग आदि का आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा के माध्यम से लगभग 300 से ज़्यादा रोगियों को लाभान्वित किया गया। शिविर सुबह 10 बजे से 3 बजे तक चला जिसमे बड़ी संख्या मे रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया गया। शिविर मे आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक दवाओं का वितरण, जीवनशैली परामर्श और रोगो की रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किये गए।
शिविर में संजीवनी चिकित्सालय अधीक्षक प्रो. गोविंद गुप्ता एवं उपअधीक्षक प्रो.ब्रह्मानंद शर्मा आवासीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. सूरज चौधरी उपस्थित रहे। शिविर में होम्योपैथी कॉलेज के डॉ. ऋषिकेश आचार्य (सहायक आचार्य) ने मौसमी बीमारियां और विशेषकर पथरी के मरीजों को जागरूक किया और अपनी सेवाएं दी।इनके साथ स्नातकोतर अध्येता डॉ. प्रकाश छिपा एवं डॉ. सुनीता डांगी एवं नर्सिंग कर्मी भगवान दास, दान कौर एवं सहायक पूरण सिंह, राजवीर राठौड़ ने भी शिविर की सफलता मे अपना योगदान दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश