Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

लखनऊ , 25 नवंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कैसरबाग स्थित प्रांत कार्यालय पर मंगलवार काे अभाविप के पूर्व अध्यक्ष प्रो. सर्वेश सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं के प्रति उनके लगाव और समर्पण तथा शिक्षा एवं साहित्य के प्रति उनके योगदान को याद कर संतप्त हृदय से पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
दिवंगत आत्मा के प्रति अपना उद्गार प्रकट करते हुए अभाविप के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री अशोक कुमार ने कहा कि प्राेफेसर सर्वेश एक नेकदिल और उदार व्यक्तित्व के व्यक्ति थे, जिन्होंने हमेशा परोपकार की भावना को लेकर कार्यकर्ताओं की मदद की । उन्होंने अपने समय में कई नेक कार्य किए।
अभाविप के पूर्व प्रांत अध्यक्ष प्राेफेसर जे.पी सिंह ने अपने भाव प्रकट करते हुए कहा मानवता की सजीव आत्मा थे प्रो०सर्वेश, हमारे लिए ईश्वर द्वारा दिए हुए किसी उपहार से कम नहीं थे।
जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन जीतना भी भगवान ने उनको जीने का समय दिया अपने साहित्य लेखन से रामचरित पर कई प्रसंग प्रकाशित कर मां भारती के ललाट गौरवान्ति किया ।
प्रांत उपाध्यक्ष प्राेफेसर मंजुला उपाध्याय ने कहा आधुनिक साहित्य का एक मर्मज्ञ कथाकार, एक उपन्यासकार, सफल कहानीकार और प्रखर आलोचक के रूप में प्रो सर्वेश सिंह हम सबके बीच सदैव रहेंगे। उनकी कई रचनाओं को विभिन्न संस्थाओं द्वारा पुरस्कृत भी किया गया था। उनकी रचनाएं 'ईश्वर भी बस तुम्हें देखने आते थे', 'जे एन यू एक कथा स्मृति' आदि काफी चर्चित रही हैं। सर्वेश जी ने श्री रामचरित मानस के कुछ प्रसंगों पर भी शानदार व्याख्या लिखी है। आज हिंदी साहित्य का यह सितारा चला गया।
अभाविप के प्रांत उपाध्यक्ष एवं क्राइस्ट चर्च कॉलेज, कानपुर में सहायक आचार्य डॉ०प्रवीण सिंह ने कहा कि हमारा सौभाग्य था कि हम प्रो० उनके अध्यक्ष के निर्वाचन अधिकारी के रूप में गए । प्राेफेसर साहब का साहित्य एवं लेखन के प्रति इतना गहरा लगाव था कि रिचार्ज एंड एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड 2018, 19, 20 एवं 2018 में उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान द्वारा शब्दशिल्पी सम्मान दिया गया ।श्रद्धांजलि सभा में अभाविप अवध प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी, महानगर उपाध्यक्ष प्रो.वीना राय, सुचिता चतुर्वेदी सहित पूर्व कार्यकर्ता अनुराग तिवारी सहित तमाम छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शिव सिंह