Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

देवरिया, 25 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में थाना कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ कर एक 25 हजार रुपये के इनामी आराेपित काे गिरफ्तार किया है। घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस कार्रवाई कर रही है।
पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने मंगलवार काे बताया कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस के उप निरीक्षक अविनाश मौर्य की अगुवाई में पुलिस टीम बीती रात खोराराम पुलिया के पहले रजला मोड़ पर चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध मोटर साइकिल आती दिखाई दी। पुलिस टीम काे देख बाइक सवार मोड़कर भागने लगा लेकिन बाइक फिसलकर गिर गई। इसके बाद युवक झाड़ियों की ओर भागा और पीछा कर रहे पुलिसकर्मियों पर रुद्रपुर मोड़ के पास जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। बदमाश की फायरिंग देख पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गाेली लगने से बदमाश घायल हाे गया। पकड़ा गए बदमाश की पहचान 25,000 के इनामी गोविन्द कुमार उर्फ केदार निवासी ग्राम बरौली, थाना भलुअनी के रुप में हुई है। मुठभेड़ में घायल आराेपित काे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक आशीष राय, उपनिरीक्षक वरुण सिंह, कांस्टेबल पवन यादव, उमाशंकर यादव, शैलेन्द्र कुमार, मनीष यादव, प्रदीप यादव, रमेश प्रजापति, पवन यादव शामिल रहें।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक