अपनी मांगों को लेकर जेएसएलपीएस कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे है कर्मचारी
रामगढ़, 25 नवंबर (हि.स.)। झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ के तत्वावधान में मंगलवार को जेएसएलपीएस के एल-8 से एल-5 स्तर तक के सभी कर्मचारी 21 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। इसके तहत राज्य के जिले में स्थित जेएसएलपीएस कार्यालय के समक्ष धरन
धरना पर बैठे कर्मचारी


रामगढ़, 25 नवंबर (हि.स.)। झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ के तत्वावधान में मंगलवार को जेएसएलपीएस के एल-8 से एल-5 स्तर तक के सभी कर्मचारी 21 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। इसके तहत राज्य के जिले में स्थित जेएसएलपीएस कार्यालय के समक्ष धरना देकर संगठन ने अपनी प्रमुख मांगों को पुरज़ोर तरीके से उठा रहे हैं।

जिलाध्यक्ष प्रेमचंद कोटवार ने बताया कि सरकार हम सबों के साथ अन्याय कर रही है। हमारी मांगे लंबे समय से लंबित है। इससे पहले भी राज्य सरकार को अपनी मांगों से अवगत करा चुके हैं। लेकिन सरकार हमारी मांगों पर उचित निर्णय नहीं ले रही है। इस कारण हम सभी बाध्य होकर आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब हमारी मांगें नहीं मानी जाती हैं तबतक आंदोलन जारी रहेगा। इनके प्रमुख मांगों में राज्य कर्मी का दर्जा देने, एनएमएमयू की नियमावली लागू करने, आंतरिक प्रोन्नति, 10 प्रतिशत वार्षिक इंक्रीमेंट एवं अन्य सुविधाओं की मांग शामिल है।

धरना में लखन शर्मा, देवनारायण महतो, सिकंदर महतो, विपिन कुमार, भास्कर महापात्र, अजय कुमार, रेखा कुमारी, अनुपमा सिंह, प्रीति टोप्पो आदि कर्मी शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश