Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हावड़ा, 25 नवंबर (हि.स.)। हावड़ा जिले के डोमजूड़ के बागपाड़ा इलाके में मंगलवार को एक महिला पर अपनी तीन माह की नतिनी की हत्या का आरोप लगा है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, तीन महीने की बच्ची को उसकी दादी ने ही पास के तालाब में फेंक दिया। कुछ देर तक बच्ची का कहीं पता न चलने पर परिवार बेचैन हो उठा। अंतिम बार बच्ची को उसकी दादी के साथ देखा गया था, जिसके बाद परिजन और पड़ोसियों ने उसे घेरकर पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान वृद्धा ने स्वीकार किया कि उसने बच्ची को तालाब में फेंक दिया था। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, वृद्धा ने अपना अपराध कबूल किया है, लेकिन उसने ऐसा क्यों किया, इसके कारण स्पष्ट नहीं हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या वह मानसिक रूप से अस्थिर थी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया,
“तीन महीने की बच्ची का शव तालाब से बरामद किया गया है। पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। हत्या किन परिस्थितियों में हुई, इसकी जांच जारी है।”
घटना के बाद डोमजूड़ में भारी तनाव है। लोग आरोपित वृद्धा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
एक पड़ोसी ने कहा,“बच्ची गायब थी। अंतिम बार उसे दादी के साथ देखा गया था। जब उससे पूछताछ हुई, उसने खुद कबूल किया कि उसने उसे पानी में फेंक दिया। वह यह भी कह रही थी कि उसे नहीं पता था कि बच्ची की मौत हो जाएगी।”
एक अन्य पड़ोसी ने दावा किया,
“वह गुस्से में थी। गुस्से में आकर उसने बच्ची को फेंक दिया। हम चाहते हैं कि उसे सबसे कठोर सजा मिले।”
पुलिस मानसिक स्थिति, पारिवारिक विवाद और अन्य संभावित कारणों की जांच कर रही है। बच्ची का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने पर मौत के कारणों की पुष्टि होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय