सवारी बनकर बैठे, चालक की हत्या कर लूटी ईको कार, आरोपित गिरफ्तार
फिरोजाबाद, 25 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के थाना दक्षिण पुलिस ने मंगलवार को बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने साथियों संग मिलकर सवारी बनकर बैठने के बाद चालक की हत्या कर ईको कार लूटी थी। थाना दक्षिण प्रभारी
गिरफ्तार अभियुक्त


फिरोजाबाद, 25 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के थाना दक्षिण पुलिस ने मंगलवार को बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने साथियों संग मिलकर सवारी बनकर बैठने के बाद चालक की हत्या कर ईको कार लूटी थी। थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह ने मंगलवार को वांछित अभियुक्त राजकुमार पुत्र सोबरन उर्फ सोरन निवासी खोंडा थाना सहपऊ जिला हाथरस को वाजिदपुर की ठार, मान सिंह के भट्टे के पास से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आराेपित राजकुमार ने 7 नवंबर 2025 को हुई ईको कार ड्राइवर सलमान अली की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। आराेपित ने बताया कि उसने अपने साथी मनीष और अभिषेक के साथ मिलकर ईको कार में सवारी के रूप में बैठकर औरैया निवासी चालक सलमान अली का अपहरण कर लिया और फिर तमंचे से डराने के बाद मफलर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के बाद वे कार चोरी कर फरार हो गए थे। मृतक सलमान अली के पिता वाजिद अली ने थाना दक्षिण में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस घटना के बाद से ही आराेपित फरार चल रहे थे। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़