गुरुग्राम में ईडी ने ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों में की छापेमारी
-मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की बड़ी कार्रवाई -विन्जो व एक अन्य कंपनी की 520 करोड़ की संपत्ति फ्रीज की गुरुग्राम, 25 नवंबर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय ईडी की ओर से मंगलवार को गुरुग्राम में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन गेमिंग
सांकेतिक तस्वीर।


-मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की बड़ी कार्रवाई

-विन्जो व एक अन्य कंपनी की 520 करोड़ की संपत्ति फ्रीज की

गुरुग्राम, 25 नवंबर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय ईडी की ओर से मंगलवार को गुरुग्राम में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों में छापेमारी की। ईडी ने इस दौरान विंजो वाई एक अन्य कंपनी की करीब 520 करोड़ की संपत्ति फ्रीज की।

गुरुग्राम में ईडी की ओर से की गई छापेमारी को लेकर हडक़ंप मचा रहा। ईडी की बेंगलुरु जोनल यूनिट ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप विन्जो चलाने वाली कंपनी विन्जो गेम्स प्राइवेट लिमिटेड व एक अन्य कंपनी के चार ठिकानों पर दबिश दी। इस छापेमारी के पीछे का यही कारण माना जा रहा है कि कंपनी की ओर से अवैध रूप से कमाई करके उसे गलत तरीके से ट्रांसफर किया गया। इस दौरान ईडी ने अपराध की कमाई के करीब 505 करोड़ रुपये की संपत्ति फ्रीज की। इन संपत्तियों में बॉन्ड्स, फिक्स्ड डिपॉजिट रिसीट, बैंक बैलेंस और म्यूचुअल फंड्स शामिल हैं।

बता दें कि विन्जो भारत का प्रमुख सोशल गेमिंग ऐप है। इस पर 100 से ज्यादा स्किल-बेस्ड गेम्स जैसे लूडो, कैरम, शतरंज, पजल्स उपलब्ध हैं। इसके 25 करोड़ से ज्यादा भारतीय यूजर्स हैं, जबकि दुनियाभर में 250 मिलियन यूजर हैं। इस प्लेटफार्म पर गेम्स, रेफर से कमाई करने का दावा किया जाता है। क्रिकेटर महेंद्र धोनी इसके ब्रांड एंबेसडर हैं। ईडी ने गुरुग्राम में कई ठिकानों पर छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार इस दौरान ईडी ने मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए हैं। जिन कंपनियों पर छापेमारी की गई है, उनसे जुड़े लोगों के आठ बैंक खातों में 18.57 करोड़ रुपये भी फ्रीज किए गए हैं। कंपनियों पर ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग प्लेटाफाम्र्स पर सट्टा और जुए को बढ़ावा देने के साथ ही कर की चोरी एवं मनी लॉन्ड्रिंग के भी आरोप लगे हैं। ईडी को दोनों कंपनियों पर शक है कि उन्होंने गेम यूजर्स से ली गई रकम को गलत तरीके से निवेश किया। इस दौरान टैक्स के नियमों की अनदेखी की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर