Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

श्रीनगर, 25 नवंबर (हि.स.)।नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) श्रीनगर ज़ोन ने बारामूला-पुलवामा क्षेत्र में सक्रिय एक मादक पदार्थ आपूर्ति मॉड्यूल का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है। इस दौरान 2,730 किलोग्राम चरस जब्त की गई और मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 20 नवंबर 2025 को विशिष्ट खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए एनसीबी श्रीनगर की एक टीम ने बशीर अहमद मल्ला निवासी धोबीवान थाना कुंज़र, जिला बारामूला को रोका और उसके कब्जे से 2,730 किलोग्राम चरस बरामद की।
बारामूला पुलिस यानी कुंज़र पुलिस स्टेशन की मदद से लगातार पूछताछ और त्वरित कार्रवाई के दौरान एनसीबी टीम ने उसके करीबी सहयोगी मंसूर अहमद वानी निवासी धोबीवान थाना कुंज़र, जिला बारामूला को गिरफ्तार कर लिया।
एनसीबी श्रीनगर ने बारामूला पुलिस द्वारा दिए गए मज़बूत सहयोग और समय पर दिए गए समर्थन की सराहना की जिनकी सक्रिय सहायता ने इस अभियान के सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और क्षेत्र में अंतर-एजेंसी समन्वय को और मज़बूत किया।
“
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA