Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जगदलपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला बस्तर के हुए चुनाव में सर्वसम्मति से फेडरेशन का बस्तर जिला संयोजक मुखर व दबंग कर्मचारी नेता गजेंद्र श्रीवास्तव को चुना गया। नए जिला संयोजक गजेंद्र श्रीवास्तव ने बस्तर जिला में कर्मचारी संगठन की मजबूती तथा कर्मचारी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एक सप्ताह के भीतर ही फेडरेशन की जिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए इसमें सभी कर्मचारी संगठनों को सम्मिलित किया है।
नवगठित बस्तर जिला कार्यकारणी के अनुसार फेडरेशन का सह संयोजक देवराज खूंटे, उपाध्यक्ष पद पर अजय श्रीवास्तव, कृष्णा बघेल, रज्जी वर्गीस ,चंद्र प्रकाश देवांगन, देवदास कश्यप, सचिव पद पर नारायण सिंह मौर्य, कोषाध्यक्ष पद पर आनंद कश्यप, संयुक्त सचिव के पद पर मोतीलाल वर्मा, गिरीश कश्यप, जागेश्वर प्रसाद सिन्हा ,दामोदर सेठिया, डॉ. अखिलेश त्रिपाठी, संगठन सचिव के पद पर मनोज कुमार, राकेश दुबे, पदमा नायडू ,शैलेंद्र तिवारी, उमेश मेश्राम, सह सचिव के पद पर प्रजीत कुमार, एम एस भारद्वाज, अंशु माली वर्मा, पंकज सेठिया, अविन मंडावी, सदस्य_ कमलू बघेल, राजकुमार झा, अनिल यादव, मुन्ना नायक, राम मरकाम, उदय किशोर पांडेय, राकेश तिवारी, राजकुमार सिंह, पल्लव झा, डॉ. तुलादास मानिकपुरी, रीना शुक्ला आदि को जिम्मेदारी दी गई तथा विश्वास व्यक्त किया कि बस्तर जिला के सभी कर्मचारी अधिकारी संगठन मिलकर फेडरेशन को और अधिक मजबूती प्रदान करते हुए कर्मचारी समस्याओं का निराकरण करने में अपनी महती भूमिका निभाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे