Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 25 नवंबर (हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से झारखंड में प्रवक्ता, मीडिया पैनलिस्ट, रिसर्च कॉर्डिनेटर, प्रचार कॉर्डिनेटर के लिए मीडिया टैलेंट हंट चलाया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर आठ जोन में झारखंड को विभक्त किया गया है, प्रत्येक जोन के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों की बैठक मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में जूम ऐप के माध्यम से हुई।
बैठक में विशिष्ट रूप से टैलेंट हंट के पूर्वी जोन प्रभारी अतुल लोधे पाटिल और कॉर्डिनेटर हामिद हुसैन उपस्थित थे। बैठक में झारखंड टैलेंट हंट के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए किये जा रहे प्रयासों पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई।
बैठक में केशव महतो कमलेश ने कहा कि संचार के विभिन्न माध्यमों से कार्यक्रम का प्रचार प्रसार जरूरी है, ताकि जिन उद्देश्यों के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है वह पूरा हो सके।
साथ ही कार्यक्रम में समाज के अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता हो सके।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि 27 एवं 28 नवंबर को प्रत्येक जोन के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों को संवाददाता सम्मेलन कर कार्यक्रम के संदर्भ में लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी देने का निर्देश दिया गया है। ताकि आवेदन की अंतिम तिथि पांच दिसंबर तक अधिक से अधिक आवेदनों की प्राप्ति हो सके।
बैठक में रविंद्र सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, शमशेर आलम, ज्योति मथारू, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुजनी, सोनाल शांति, अमूल्य नीरज खलको, लाल किशोरनाथ शाहदेव सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak