एसआईआर गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन में राजस्थान देश के बड़े राज्यों में अग्रणी
जयपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 के अंतर्गत अब तक लगभग 4 करोड़ गणना प्रपत्र ईसीआई—नेट पर अपलोड किए जा चुके हैं। इस मामले में राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर बरकरार है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने ब
मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण


जयपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 के अंतर्गत अब तक लगभग 4 करोड़ गणना प्रपत्र ईसीआई—नेट पर अपलोड किए जा चुके हैं। इस मामले में राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर बरकरार है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि देशभर के 12 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में चल रहे एसआईआर अभियान में राजस्थान एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां तीन हजार से अधिक बूथों पर सौ प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा किया जा चुका है। कई ग्राम पंचायत भी अब पूरी डिजिटाईजेशन होने जा रही हैं।

उन्‍होंने बताया कि बाड़मेर जिला 85 प्रतिशत डिजिटाइजेशन के साथ राज्य में लगातार प्रथम स्थान पर है। बालोतरा एवं सलूंबर 80 प्रतिशत से अधिक अपलोडिंग के साथ शीर्ष जिलों में शामिल हैं। वर्तमान स्थिति में लगभग आधे विधानसभा क्षेत्रों में 75 प्रतिशत से अधिक डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा हो चुका है।

महाजन ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया कि voters.eci.gov.in पर ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए एवं आयोग की नई सुविधा 'सर्च बाई नेम' का उपयोग करने के लिए मीडिया एवं सोशल मीडिया का व्यापक उपयोग किया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारीक