Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}
भुवनेश्वर, 25 नवंबर (हि.स.)। सिख धर्म के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस के अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
शिक्षा मंत्री ने अपने संदेश में कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का जीवन धर्म की रक्षा, सत्य के प्रति समर्पण और अत्याचार के विरुद्ध साहसिक संघर्ष का अद्वितीय उदाहरण है। उन्होंने याद दिलाया कि धार्मिक असहिष्णुता और उत्पीड़न के कठिन समय में गुरु जी ने अपने प्राणों का बलिदान देकर न केवल सिख पंथ, बल्कि हिंदू समाज की स्वतंत्रता और अस्मिता की रक्षा की।
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि गुरु जी की शहादत सदैव भारतीयों को प्रेरित करती रही है और यह संदेश देती है कि किसी भी परिस्थिति में सत्य और धर्म के मार्ग को नहीं छोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का त्याग और आदर्श आने वाली पीढ़ियों के लिए साहस, समर्पण और धर्मनिष्ठा का अमर संदेश देते रहेंगे।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो