ठंड के मौसम कोई भी बेघर व्यक्ति बिना आश्रय के न रहे: अपूर्व देवगन
मंडी, 25 नवंबर (हि.स.)। मंडी जिला प्रशासन ने शीतकालीन मौसम 2025-26 की तैयारियों की व्यापक समीक्षा की। उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बर्फबारी संभावित क्षेत्रों में सड़क बंद होने, बिजली और पानी की आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं तथा
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त अपूर्वदेवगन।


मंडी, 25 नवंबर (हि.स.)। मंडी जिला प्रशासन ने शीतकालीन मौसम 2025-26 की तैयारियों की व्यापक समीक्षा की। उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बर्फबारी संभावित क्षेत्रों में सड़क बंद होने, बिजली और पानी की आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं तथा आपदा प्रतिक्रिया से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को समय रहते मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग पूरी तैयारी रखें, पूर्व-तैयारी और प्रतिक्रिया व्यवस्था को दुरुस्त और सक्रिय बनाए रखें ताकि किसी भी आपदा अथवा आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान की जा सके। उन्होंने सभी विभागों को तीन दिन के भीतर अपने नोडल अधिकारियों की अद्यतन सूची डी.ई.ओ.सी को भेजने के निर्देश दिए । उपायुक्त ने सभी एसडीएम को, विशेषकर मंडी और सुंदरनगर में, यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी बेघर व्यक्ति ठंड में बिना आश्रय के न रहे। इसके लिए सभी नगर निकायों को भी आवश्यक प्रबंध तत्काल करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने पुलिस, राजस्व और अन्य विभागों को निर्देश दिए कि मौसम संबंधी चेतावनी जारी होते ही कोई भी व्यक्ति पराशर, शिकारी देवी, शंकर देहरा, देवीदढ़ सहित अन्य ट्रैकिंग रूटों पर न जाए। एसडीएम को अलर्ट जारी होने पर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करने और टैक्सी ऑपरेटरों को भी जानकारी उपलब्ध करवाने को कहा गया। बैठक में जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने जानकारी दी कि जिले के बर्फबारी संभावित क्षेत्रों की 84 उचित मूल्य दुकानों में से 50 दुकानों में पांच महीने का राशन पहुंचा दिया गया है, जबकि अन्य दुकानों में तीन महीने का भंडार उपलब्ध करवा दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा