Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

दतिया/बसई, 25 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के दतिया जिले के बसई क्षेत्र में शिवपुरी जिले से दतिया जिले के बसई क्षेत्र के गांवों में लगभग 30 किलो मीटर लम्बी राजघाट नहर बिछी हुई है ताकि किसानों को समय पर सिंचाई के लिए पानी मिल सके । बसई क्षेत्र के किसान नहर में पानी नहीं आने से परेशान हैं।
विभागीय अधिकारियों ने नहर की सफाई नहीं कराई है, जिससे गेहूं की पहली सिंचाई का कार्य बाधित हो रहा है। बसई क्षेत्र के कई गांवों में किसानों को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है।
गेहूं की बोआई कर चुके किसान अब सिंचाई को लेकर परेशान है।
बसई क्षेत्र के नयाखेड़ा, सांकुली, बरधुवां, जैतपुर, सतलौन, ठकुरपुरा आदि गांवों में 50 प्रतिशत किसानों के खेतों की सिंचाई नहर के पानी से होती है। लेकिन नहरों में पानी नहीं छोड़े जाने से गेहूं की पहली सिंचाई का कार्य बाधित है। किसानो का कहना है कि वैसे तो नहर में पानी 1 माह पहले ही आ जाना चाहिए था ताकि खेतों का पलेवा करके गेहूं की बोनी हो पाती, लेकिन नहर में पानी नहीं आया वहीं भगवान की कृपा से समय पर बारिश हो गई और खेतों में बिना पलेवा की ही बोनी हो गई लेकिन अब नहर में पानी न आने से गेंहू में पहले पानी में देरी हो रही है किसान सुनील तिवारी ने बताया इस समय गेहूं की पहली सिंचाई का उचित समय चल रहा है, लेकिन नहर में पानी नहीं छोड़ी जा रही है। शक्ति यादव नहर इंजिनियर बसई के अनुसार 20 तारीख तक नहर में पानी आ जाना चाहिए था लेकिन आज तक पानी नहीं पहुचा।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा