Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कठुआ/बसोहली, 25 नवंबर (हि.स.)। कठुआ जिले के भूंड स्थित पर्यटक स्वागत केंद्र में मंगलवार को डीडीसी अध्यक्ष कठुआ सेवानिवृत्त कर्नल महान सिंह द्वारा एक दिवसीय किसान मेले का उद्घाटन किया गया जिसमें किसानों, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं, कारीगरों, युवाओं और स्थानीय निवासियों की एक प्रभावशाली उपस्थिति रही।
इस कार्यक्रम में बसोहली के विधायक दर्शन कुमार, एडीसी बसोहली पंकज बगोत्रा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कठुआ जितेंद्र खजूरिया, प्रमुख केवीके कठुआ डॉ. विशाल महाजन, उप-विभागीय कृषि अधिकारी रवि चैहान, बीडीओ अजीत सिंह और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मेले में स्थानीय उपज, मूल्यवर्धित उत्पादों, पारंपरिक खाद्य पदार्थों और हस्तशिल्प के स्टॉल लगाए गए थे, साथ ही कृषक समुदाय को सशक्त बनाने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम और जागरूकता सत्र भी आयोजित किए गए थे। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कर्नल महान सिंह ने किसानों से उत्पादकता और आय बढ़ाने के लिए तकनीकी प्रगति को अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक और वैज्ञानिक तरीके समय की माँग हैं। किसानों को अपनी लाभप्रदता बढ़ाने के लिए उच्च घनत्व वाले वृक्षारोपण, संरक्षित खेती, मशरूम की खेती, फूलों की खेती, बाजरा और विविधीकरण जैसी नवीन पद्धतियों को अपनाना चाहिए। उन्होंने बागवानी, विशेष रूप से नींबू वर्गीय फलों की खेती को मजबूत करने के महत्व पर जोर दिया और उत्पादकों के लिए बेहतर लाभ सुनिश्चित करने हेतु शीत भंडारण सुविधाओं के विकास और बाजार संपर्कों के विस्तार की आवश्यकता पर बल दिया। कर्नल सिंह ने आगे कहा कि ज्ञान और आधुनिक उपकरणों के माध्यम से ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाने से संपूर्ण कृषि क्षेत्र का उत्थान होगा। विधायक बसोहली, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कठुआ और डॉ. विशाल महाजन ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और किसानों को सतत विकास के लिए सरकारी योजनाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और नई तकनीकों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया