Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मंदसौर, 25 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर और नीमच में अक्षय क्रेडिट को-आपरेटिव सोसाइटी की कथित अवैध गतिविधियों से परेशान ग्राहकों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। मंदसौर गांधी चौराहा पर हाथ में बैनर पोस्टर लेकर धरना दिया गया तो नीमच में कलेक्टोरेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। ग्राहकों ने सोसाइटी प्रबंधन पर अवैध वसूली, संपत्ति कुर्क करने और जेल भेजने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने सहकारिता विभाग पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की।
प्रदर्शन करने वाले ग्राहकों ने बताया कि सोसाइटी प्रबंधन कोर्ट में चेक लगाकर वारंट निकलवाकर उनकी संपत्ति कुर्क करने की धमकी दे रहा है। इससे वे शारीरिक, आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं। ग्राहकों का कहना है कि वे सालों से शोषण का शिकार हो रहे हैं। शिकायतों को जांच के लिए सहकारिता विभाग को भेजा जाता है, लेकिन विभाग जानबूझकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। ग्राहकों का दावा है कि विभाग के निदेर्शों के बावजूद सहकारिता विभाग न तो कोई जांच करता है और न ही संस्था के विधि खिलाफ कार्यों पर रोक लगाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया