पुलिस और न्यायालय का बोर्ड वाहन में लगाकर घूम रहे थे अपराधी
रामगढ़, 25 नवंबर (हि.स.)। न्‍यायालय में तांडव मचानेवाले पांडे और श्रीवास्तव गिरोह के कुख्यात शूटर रियाज अंसारी सहित गिरोह के अन्‍य अपराधी पुलिस, न्यायालय और प्रशासन का बोर्ड लगाकर घूम रहे थे। अपराधी बीच रास्ते में कहीं पकड़े न जाएं इसलिए वे सभी अ
बरामद बोर्ड


रामगढ़, 25 नवंबर (हि.स.)। न्‍यायालय में तांडव मचानेवाले पांडे और श्रीवास्तव गिरोह के कुख्यात शूटर रियाज अंसारी सहित गिरोह के अन्‍य अपराधी पुलिस, न्यायालय और प्रशासन का बोर्ड लगाकर घूम रहे थे। अपराधी बीच रास्ते में कहीं पकड़े न जाएं इसलिए वे सभी अपनी महंगी गाड़ियों में ऐसे बोर्ड लगाकर चलते थे। यह खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने अपराधियों की गाडी को जब्‍त किया। पुलिस को इन अपराधियों की गाड़ियों से ऐसे कई फर्जी बोर्ड भी मिले है।

पुलिस के खुलासा में यह बात सामने आई है कि अपराधी अपनी गाड़ियों में एक दूसरे से बातचीत करने के लिए फोन का इस्तेमाल कम ही करते थे। वे बातचीत के लिए वॉकी टॉकी का उपयोग करते थे। उनकी गाड़ियों से पुलिस को महंगी वॉकी-टॉकी भी मिली है।

श्रीवास्तव गिरोह के मुख्य सरगना बनने की होड़ में रियाज अंसारी और कुमार शिवेंद्र ने अपने काफिले में महंगी गाड़ियों को शामिल कर रखा था। लेकिन उनकी गाड़ियां फर्जी नंबर प्लेट पर चल रही थी।

व्यवहार न्यायालय में जब तांडव मचाने के लिए दो गुट आपस में भिड़े तो पुलिस ने उनके भागने के सभी रास्‍तों को जाम कर दिया। पुलिस ने उनके गाड़ियों को भी पहले ही जब्त कर लिया था। यह जानकारी एसपी अजय कुमार ने मंगलवार को दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश