कांग्रेस ने नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम का किया शुभारंभ
देहरादून, 25 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश प्रभारी (नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम) आलोक शर्मा द्वारा नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम का पोस्टर जारी कर शुभारंभ क
आलोक शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष गणेश गोदियाल,हरीश रावत, हरक सिंह रावत नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम का पोस्टर जारी करते।


राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश प्रभारी (नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम) आलोक शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष गणेश गोदियाल, हरीश रावत पत्रकारों से बातचीत करते।


देहरादून, 25 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश प्रभारी (नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम) आलोक शर्मा द्वारा नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम का पोस्टर जारी कर शुभारंभ किया गया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोदियाल ने कहा कि वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की सोच के आधार पर कांग्रेस पार्टी एक राष्ट्रीय प्रतिभा खोज अभियान शुरू कर रही है, जिससे नई पीढ़ी के मीडिया प्रवक्ताओं और पैनल विशेषज्ञों को प्रशिक्षण देकर मजबूत बनाया जाएगा। उन्होंने प्रदेश के युवाओं से इस कार्यक्रम से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि उत्तराखंड के लिए चल रहे संघर्ष का हिस्सा बनें।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश प्रभारी (नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम) आलोक शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि टैलेंट हंट अभियान के तहत जिलों से लेकर क्षेत्र, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन केवल क्यूआर कोड के माध्यम से डिजिटल रूप में स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 2 दिसंबर है। 3 से 7 दिसंबर तक आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग होगी। 9 से 17 दिसंबर तक क्षेत्रीय स्तर पर इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद 19 और 20 दिसंबर को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन होंगे।

उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों की कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और नीतियों की समझ, समसामयिक विषयों पर पकड़ और अभिव्यक्ति क्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम में जमीनी स्तर के योग्य और मेहनती कार्यकर्ताओं को मीडिया में प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। राहुल गांधी के इस प्रयास से गांवों की प्रतिभाएं उभरकर राष्ट्रीय स्तर पर आएंगी।

उत्तराखंड में इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रदेश स्तर पर गौतम नौटियाल, अमरजीत सिंह, नवीन चंद रमोला, आशा मनोरमा डोबरियाल, विशाल मौर्य, अनिल नेगी, रवि पपने, राज कुमार, अमित रावत को समन्वयक नियुक्त किया गया है।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार