इंदौरः निजी शाेक के बीच कर्तव्य निभाने वाली बूथ लेवल अधिकारी नीलू गौड़ से कलेक्टर ने की मुलाकात
- सांत्वना देते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में परिवार की तरह प्रशासन है आपके साथ इंदौर, 25 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवम वर्मा ने मंगलवार को अपने कर्तव्यपरायणता से प्रेरक बनी कुमारी नीलू गौड़ से मुलाकात
बूथ लेवल अधिकारी नीलू गौड़ से कलेक्टर ने की मुलाकात


- सांत्वना देते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में परिवार की तरह प्रशासन है आपके साथ

इंदौर, 25 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवम वर्मा ने मंगलवार को अपने कर्तव्यपरायणता से प्रेरक बनी कुमारी नीलू गौड़ से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना देते हुए हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रशासन आपके साथ है। आपने जिस समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य किया है, वह अन्य बूथ लेवल अधिकारियों के लिए प्रेरणादायक है।

कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण और दृढ़ मनोबल की मिसाल बनीं बूथ लेवल अधिकारी कुमारी नीलू गौड़ से मिलने के लिए मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवम वर्मा ने बड़ी ग्वालटोली स्थित उनके मतदान केंद्र पर पहुंचे। कलेक्टर वर्मा ने कुमारी नीलू गौड़ की माताजी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में जिला प्रशासन परिवार की तरह पूर्ण रूप से उनके साथ है। इस दौरान अपर कलेक्टर तथा उप जिला ‍निर्वाचन अधिकारी नवजीवन विजय पवार, एसडीएम अजय भूषण शुक्ला, तहसीलदार देवेन्द्र कछावा, सुपरवाईजर वीएम निनोरे सहित अन्य अधिकारी भी साथ थे।

कलेक्टर ने कुमारी गौड़ की लगन, कर्मठता और समर्पण भाव की सराहना करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया है, जो अन्य बूथ लेवल अधिकारियों के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मठ और कर्तव्यपरायण कर्मचारियों की बदौलत ही निर्धारित समय सीमा में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सकेगा।

उल्लेखनीय है कि कुमारी नीलू गौड़ विक्रम अवार्ड प्राप्त सॉफ्टबॉल खिलाड़ी हैं और वर्तमान में वाणिज्यिक कर विभाग में सहायक ग्रेड-3 के रूप में सेवाएं दे रही हैं। उन्हें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक इंदौर-5 के अंतर्गत बूथ लेवल अधिकारी के रूप में बड़ी ग्वालटोली में दायित्व सौंपा गया है। अपनी माताजी के निधन के उपरांत भी उन्होंने कर्तव्य के प्रति अद्वितीय निष्ठा प्रदर्शित की। अंतिम संस्कार के तीसरे ही दिन उन्होंने अपने कर्तव्य स्थल पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया और मतदाता पुनरीक्षण कार्य को तत्परता के साथ आगे बढ़ाया।

कलेक्टर वर्मा ने कहा कि नीलू गौड़ द्वारा प्रदर्शित सेवा-भावना और अनुकरणीय कार्यशैली प्रशासन के लिए गौरव का विषय है तथा यह सभी कर्मचारीगणों को नई ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी। कलेक्टर ने बड़ी ग्वालटोली स्थित श्रीराम मंदिर परिसर के अन्य मतदान केन्द्रों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने वहाँ मौजूद बूथ लेवल अधिकारियों और मतदाताओं से चर्चा की तथा मतदाता सूची की गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। बताया गया कि इस परिसर में 8 मतदान केन्द्रों के मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। लगभग 50 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो गया है। मौजूद बूथ लेवल अधिकारियों ने कहा कि निर्धारित समय सीमा में ‍निर्धारित कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। कलेक्टर ने इंदौर जिले में नवाचार के तहत बूथ लेवल अधिकारियों के सहयोग के लिए वॉलेटियर के रूप में नियुक्त विद्यार्थियों से चर्चा की और उनका हौसला बढ़ाया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर