पर्यटन स्थलों पर नमामि गंगे योजना के तहत होगी सफाई: डीडीसी
रामगढ़, 25 नवंबर (हि.स.)। रामगढ़ डीडीसी आशिष अग्रवाल ने अपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को जिला गंगा समिति की बैठक की। इस दौरान बैठक में डीडीसी ने सर्वप्रथम जिला गंगा समिति की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में किए गए कार्यों की जानकारी समि
बैठक में शामिल अधिकारी


रामगढ़, 25 नवंबर (हि.स.)। रामगढ़ डीडीसी आशिष अग्रवाल ने अपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को जिला गंगा समिति की बैठक की। इस दौरान बैठक में डीडीसी ने सर्वप्रथम जिला गंगा समिति की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में किए गए कार्यों की जानकारी समिति के सदस्यों से ली।

मौके पर डीडीसी ने आगामी नव वर्ष के अवसर पर बड़ी संख्या में पर्यटकों के जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पहुंचने के मद्देनजर विभिन्न पर्यटन स्थलों पर नमामि गंगे योजना के उद्देश्यों, साफ-सफाई बनाए रखने एवं लोगों में जागरूकता लाने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर, गंगा समिति सदस्य गोविंद मेवाड, डीपीओ नमामि गंगे चंदन कुमार सहित अन्य एजेंसियों के प्रतिनिधि और कर्मी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश