Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कानपुर,25 नवंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के कैंपस में विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 25 नवंबर से शुरू हुई हैं। विश्वविद्यालय परिसर की परीक्षाएं 18 दिसम्बर तक चलेंगी। यह जानकारी मंगलवार को सीएसजेएमयू विश्वविद्यालय कैंपस के परीक्षा नियंत्रक डॉ. बी पी सिंह ने दी।
सीएसजेएमयू विश्वविद्यालय कैंपस के परीक्षा नियंत्रक डॉ. बी पी सिंह ने बताया कि इस बार परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में प्रथम सेमेस्टर के 121 पेपर की परीक्षा आयोजित की गई है। जिसमें कैंपस के 5697 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी , वही दूसरी पाली में पांचवे सेमेस्टर के 48 पेपर की परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें 2773 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। कुल 50 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कारणों से परीक्षा छोड़ दी।
विश्वविद्यालय कैंपस के परीक्षा नियंत्रक डॉ. बी पी सिंह ने बताया कि विवि कैंपस की परीक्षाएं मंगलवार को शुरू गई हैं। उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए दूसरे विभागों के शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक बनाया गया है। परीक्षा के पहले दिन परीक्षा केंद्रों का डीन एकेडमिक, परीक्षा प्रभारी और वरिष्ठ प्रोफेसर्स ने औचक निरीक्षण किया ।
उन्होंने कहा कि नकल विहीन परीक्षा करने के लिए सभी उपाय और चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी परीक्षा की निगरानी की गई। उन्होंने यह भी बताया कि परिसर के 19 विभागों में यह परीक्षा हुई।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद