पन्‍ना : कार ने बाइक को मारी टक्कर, मां की मौत, पुत्र गम्भीर
पन्‍ना, 5 नवंबर (हि.स.)। पन्ना जिले मे तेज रफ्तार का कहर जारी है। इसी कडी मे मंगलवार काे पन्ना शहर के पन्ना अजयगढ़ मार्ग मे मांझा बैरियल के पास दर्दनाक हादसा घटित हो गया। जिसमें तेज ब्रेजा कार चालक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे 65 वर्षी
एक्‍सीडेंट स्‍थल का दृश्‍य


पन्‍ना, 5 नवंबर (हि.स.)। पन्ना जिले मे तेज रफ्तार का कहर जारी है। इसी कडी मे मंगलवार काे पन्ना शहर के पन्ना अजयगढ़ मार्ग मे मांझा बैरियल के पास दर्दनाक हादसा घटित हो गया। जिसमें तेज ब्रेजा कार चालक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे 65 वर्षीय गीता मिश्रा की मौंके पर मौंत हो गई और उसका 42 वर्षीय पुत्र जय प्रकाश मिश्रा गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही डायल 112 मौंके पर पहुंच गई और शव को बरामद कर घायल को जिला चिकित्सालय इलाज हेतु पहुंचाया। लापरवाह ब्रेजा चालक कार छोड़ मौंके से फरार हो गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश पांडे