चार घंटे चली भाजपा की बैठक में शेष आठ दिनों में पूरी ताकत से मैदान में उतरने की तैयारी
वाराणसी, 25 नवम्बर (हि. स.)। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण,(एस.आई.आर) के सम्बंध में महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि के अध्यक्षता में वाराणसी के सिगरा स्थित महानगर कार्यालय पर तीनों विधानसभाओं शहर उत्तरी, शहर दक्षिणी एवं कैंट के वार्ड प्रभारियों के साथ चार
महानगर बैठक भाजपा की फोटो


वाराणसी, 25 नवम्बर (हि. स.)। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण,(एस.आई.आर) के सम्बंध में महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि के अध्यक्षता में वाराणसी के सिगरा स्थित महानगर कार्यालय पर तीनों विधानसभाओं शहर उत्तरी, शहर दक्षिणी एवं कैंट के वार्ड प्रभारियों के साथ चार घंटे तक बैठक चली। चार घंटे चली बैठक में वार्ड प्रभारियों को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष ने कहा कि एस.आई.आर के कार्य और वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाने के लिए केवल 8 दिनों का कार्य शेष बचा है, पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर जाइए। शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ अध्यक्षों से सम्पर्क करके घर-घर जाकर लोगों से संवाद करे।

महानगर अध्यक्ष ने कहा कि जिनका फॉर्म पहुंच गया है लेकिन नहीं भरा गया है, या जिनका फॉर्म अभी तक तक नहीं पहुंचा है, या जिनको फार्म अभी तक नहीं मिला है, ऐसे सभी लोगों की सहायता के लिए भाजपा के वार्ड प्रभारी डट जाएं। सभी वार्ड प्रभारी एवं पार्षदों तथा पूर्व पार्षदों का यह कर्तव्य के साथ-साथ जिम्मेदारी भी है कि आप सब मोहल्ले के लोगों को जानते और पहचानते हैं, इसलिए यह कार्य आप सबके लिए आसान है। आने वाले आठ दिनों के लिए आप लोग सब कुछ भूल कर केवल एसआईआर कार्यक्रम में लग जाइए। फॉर्म का कलेक्शन करा के बीएलओ के पास तक पहुंचाने का अत्यंत आवश्यक कार्य करना है।

बैठक को प्रमुख रूप से जौनपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं महानगर प्रवासी सुशील उपाध्याय, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रवीन्द्र जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, महापौर अशोक तिवारी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन महानगर महामंत्री राहुल सिंह ने किया एवं धन्यवाद प्रकाश जगदीश त्रिपाठी ने किया। अन्य उपस्थित प्रमुख लोगों में पूर्व महापौर रामगोपाल मोहले, नगर निगम के उपसभापति नरसिंह दास, सुरेश चौरसिया, शंकर गिरी, संजय राय, रविंद्र सिंह, साधना वेदांती, गीता शास्त्री,रचना अग्रवाल, अवधेश राय, योगेश वर्मा सहित कई प्रमुख नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र