Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

देवरिया, 25 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह ने मंगलवार को जिला महिला चिकित्सालय के सामने स्थित वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। उनके साथ इस मौके पर जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भी रहे। इस दौरान पौधारोपण भी किया। उन्होंने वन स्टॉप सेंटर में महिलाओं को मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। कमलावती सिंह ने कहा कि महिलाओं के हित की सुरक्षा के लिए वन स्टॉप सेंटर की स्थापना की गई है। यहां हिंसा से पीड़ित महिलाओं की सुरक्षा, कानूनी सलाह, अस्थाई आश्रय, पुलिस सहायता, चिकित्सा सहायता तथा मनोवैज्ञानिक परामर्श आदि दिए जाते हैं। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, महामंत्री श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, महिला आयोग की सदस्य ऋतु शाही, अक्षय प्रताप सिंह, मनीष मल्ल तथा वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारी भी मौजूद रहे ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक