Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भुवनेश्वर, 25 नवंबर (हि.स.)। बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद देबाशीष सामंतराय ने पार्टी के वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने हालिया संगठनात्मक पुनर्गठन और उसमें दी गई अपनी भूमिका पर गहरा असंतोष जाहिर किया है।
सामंतराय ने बीजद के अध्यक्ष और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक को लिखे पत्र में कहा है कि “इन द रैंक ऑफ वाइस प्रेसिडेंट” जैसी पदनाम व्यवस्था उनके लिए अपमानजनक है और इससे उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है।
उन्होंने पत्र में सवाल उठाया कि क्या अब पार्टी में बीजू पटनायक के वफादारों या वर्षों से संगठन के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ताओं के लिए कोई स्थान नहीं बचा है?
उन्होंने लिखा, “मैं इन द रैंक ऑफ वाइस प्रेसिडेंट के रूप में वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी स्वीकार करने में असमर्थ हूं। मैं बीजद का एक साधारण कार्यकर्ता बने रहना चाहता हूं और सदैव बीजू–नवीन के विचारों के मार्ग पर चलता रहूंगा।”
सामंतराय ने कहा कि वह अब भी बीजू–नवीन विचारधारा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं और पार्टी को मजबूत करने के लिए सकारात्मक कदम उठाने का आग्रह किया है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो