Enter your Email Address to subscribe to our newsletters





चंपावत, 25 नवंबर (हि.स.)। टनकपुर के डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में सेवा संकल्प (धारिणी) फाउंडेशन ने नशा मुक्ति जनजागरूकता एवं युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और उन्हें सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रेरित करना था।
कार्यक्रम में कॉलेज के विद्यार्थियों के अलावा विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। नशा मुक्ति के संदेश को प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए सूचना विभाग के कुमाऊँ लोक सांस्कृतिक कला दर्पण, लोहाघाट दल ने एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त, नशे के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालने के लिए एक लघु फिल्म भी दिखाई गई।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए नशा मुक्त उत्तराखंड विषय पर विचार-संवाद और भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसमें उत्तम तिवारी ने प्रथम, मोनिका पांडे ने द्वितीय और दिया जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
दून मेडिकल कॉलेज के श्री नंदन सिंह बिष्ट ने युवाओं को नशे के मानसिक, शारीरिक, सामाजिक और पारिवारिक प्रभावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने तनाव प्रबंधन, लक्ष्य निर्धारण, आत्मविश्वास और जीवन कौशल पर भी मार्गदर्शन प्रदान किया।
कॉलेज के निदेशक एच.एल. मंडोलिया ने फाउंडेशन की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि युवा समाज परिवर्तन की सबसे बड़ी शक्ति हैं।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों ने No to Drugs सेल्फी अभियान में भाग लिया। इस अभियान के माध्यम से उन्होंने यह संदेश दिया कि शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वाभिमान ही जीवन के आधार हैं।
सेवा संकल्प फाउंडेशन की संस्थापक ट्रस्टी गीता धामी ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया और सामूहिक नशा मुक्ति शपथ दिलाई। उन्होंने कहा, यदि हमारी मुहिम किसी एक युवा को नशे से दूर रख सके या किसी परिवार में आशा जगाए, तो यही हमारी सबसे बड़ी सफलता होगी।
इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, अध्यक्ष रेखा देवी, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल और पूर्व दर्जा मंत्री शिवराज सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र और शिक्षक उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी