Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अररिया 25 नवम्बर(हि.स.)।
फारबिसगंज के सिमराहा में आग की चपेट में आने से दो दर्जन से अधिक दुकानें जल कर राख हो गई है। इस आगलगी में एक करोड़ से अधिक की नुकसान का अनुमान है।इस आगलगी में एक की जान भी चली गई है।
आग अहले सुबह करीबन तीन बजे को लगी।जानकारी मिलने के बाद फारबिसगंज विधायक मनोज विश्वास,राजद जिलाध्यक्ष मंडल अविनाश आनंद मौके पर पहुंच कर पीड़ितों से मुलाकात कर जानकारी ली।
आगजनी की घटना सिमराहा बाजार में थाना के करीब हुई।
जानकारी के अनुसार इनमें किताब, किराना, होटल, मोटरसाइकिल पार्ट्स की दुकान, मनिहारा दुकान के साथ कई अन्य दुकानें जलकर राख हो गई।
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार आग सुबह के तीन बजे के करीब लगी थी। आग से होटल में गैस सिलेंडर के ब्लास्ट हो जाने से आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया। इसी कारण 90 वर्षीय होटल मालिक श्याम बिहारी की मौत आग से झुलस कर हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आग के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉट्स सर्किट से लगी है।
आगजनी में सुबोध मंडल का चाय दुकान,अफसर का मोटर पार्ट्स की दुकान,रेहान का गैराज,जीवन व्यापारी का मनिहारा पूजन सामग्री की दुकान,सोनू गुप्ता की पूजा सामग्री की दुकान,दीपक कुमार की टी स्टॉल,अजय मंडल का मनिहारा,रविशंकर मेहता का गैराज, जयप्रकाश झा की किताब दुकान, कार्पिन ठाकुर,प्रमोद ठाकुर,बीरेंद्र ठाकुर का सैलून, रेहान खान का गैराज,जहां सात बाइक जला,संतोष कुमार का पान दुकान,रूपेश कुमार का मनिहारा दुकान,पवन कुमार का होटल,तबस्सुम आरा का फोटो कॉपी की दुकान,रहमतुल्ला की नाश्ता दुकान,नीलेश ठाकुर का सैलून,अनवर की कॉस्मेटिक दुकान,सुमन कुमार का जूता चप्पल का दुकान,शंकर कुमार का गैराज आदि जलकर राख हो गया।
आगजनी की सूचना के बाद सिमराहा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।इधर विधायक मनोज विश्वास, राजद जिलाध्यक्ष मंडल अविनाश आनंद,भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल मौके पर पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।विधायक मनोज विश्वास ने लगातार आगजनी की घटना को लेकर एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों से बात कर पीड़ित परिवार वालों को राहत और समुचित मुआवजा दिलाने की दिशा में पहल करने को कहा।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर