Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मंडी, 25 नवंबर (हि.स.)। सदर विधायक अनिल शर्मा द्वारा मंडी में सकोहडी खड्ड के तटीयकरण को लेकर लोक निर्माण विभाग, नगर निगम मंडी, जल शक्ति विभाग के साथ संयुक्त निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से सकोहडी खड्ड के तटीयकरण को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा कर इसकी प्रारंभिक परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा विधायक ने निर्माणाधीन रेहड़ी-फड़ी मार्केट और विश्व कर्मा मंदिर के समीप चल रहे पहाड़ी स्थिरीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया और चल रहे कार्य की गुणवत्ता को जांचा।
उन्होंने ने कहा की आपदा से सीख लेते हुए भविष्य में नुक्सान से शहर के नदी नालों का तटीयकरण पर जोर देते हुए इसकी शुरूआत सकोहडी खड्ड और अन्य नालों के तटीयकरण को लेकर योजना पर काम किया जा रहा है। उसी कड़ी के तहत अधिकारियों के साथ स्थान का निरीक्षण किया गया और आगामी कार्य के लिए अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर के इसकी परियोजना रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। इसके साथ रेहड़ी मार्केट के कार्य का भी निरीक्षण किया और इसके तैयार होने के साथ रेहड़ी फड़ी यूनियन के साथ बैठ कर इस स्थान पर सभी को लाने के लिए उनके साथ वार्ता कर उनकी सारी शंकाओं का समाधान कर उनको नई मार्केट के लिए मनाया जाएगा।
उन्होंने समाज सेवा की आड़ में राजनीति करने वाले लोगों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोगों का काम केवल जनता को गुमराह करना है, ये समाज सेवी युवाओं को नशे के खिलाफ लड़ने की बात कर खेल से जुड़ने की बात करते हैं और दूसरी तरफ खेल को लेकर मेरे द्वारा किए गए प्रयासों को कभी पड्डल मैदान के अस्तित्व को लेकर जोड़ देते हैं और अगर रघुनाथ का पधर में इस स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के निर्माण करने की बात हो तो उसको लेकर एनजीटी का हवाला देते हैं। मुझे उनकी मनोस्थिति की समझ नहीं आ रही कि वो चाहते क्या हैं। एक तरफ नशे के खिलाफ बड़ी-बड़ी बातें करना और दूसरी तरफ खेल परियोजनाओं का बेमतलब विरोध करना समझ से परे है।
अनिल शर्मा ने कहा कि अगर शहर में खेल से जुड़े खिलाड़ी या लोग इस तरह की खेल परियोजना का विरोध करते हैं तो वो इस स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का कार्य ठंडे बस्ते में डाल देंगे। क्योंकि मैं खुद एक खेल प्रेमी हूं, इसलिए खेलों के प्रति हमेशा कुछ नया करने की सोच के साथ कार्य करता रहा हूं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा