अनिकेत हत्याकांड में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
मुरादाबाद, 25 नवम्बर (हि.स.)। संभल जिले के बहजोई नगर के दुर्गा कॉलोनी में नई बस्ती निवासी फर्मकर्मी अनिकेत शर्मा की नृशंस हत्या में मंगलवार को अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुरादाबाद के थाना कुंदरकी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी जसपाल सि
अमेरिका में रहने वाले व्यक्ति की जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करा लेने के आरोप में तीन पर केस दर्ज  मुकदमा


मुरादाबाद, 25 नवम्बर (हि.स.)। संभल जिले के बहजोई नगर के दुर्गा कॉलोनी में नई बस्ती निवासी फर्मकर्मी अनिकेत शर्मा की नृशंस हत्या में मंगलवार को अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुरादाबाद के थाना कुंदरकी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी जसपाल सिंह का कहना कि जल्द ही अनिकेत हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

उन्हाेंने बताया कि थाना कुंदरकी क्षेत्र में बीती 16 नवंबर की देर रात शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए फर्मकर्मी अनिकेत शर्मा का लहूलुहान शव कुंदरकी बाईपास से सटे मोहनपुर संपर्क के किनारे खेत से बरामद हुआ था। मुरादाबाद के लाइनपार में वासुदेव कॉलोनी निवासी नवनीत शर्मा ने मंगलवार को थाने में तहरीर देकर बताया कि अनिकेत शर्मा के हत्यारों के खिलाफ केस दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। -------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल