Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

देवरिया, 25 नवंबर (हि.स.)। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की गुजरात में आयोजित होने वाली एकता यात्रा में देवरिया के दो युवाओं का चयन हुआ है। सम्पूर्ण देश से चयनित युवा प्रतिनिधियों में देवरिया से भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रवीण प्रताप मल्ल, जिला उपाध्यक्ष रंजीत सिंह विशेन को चयनित किया गया है। उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी ने मंगलवार को दी। राष्ट्रीय एकता यात्रा में जिले से दो युवाओं के चयन से भाजयुमो देवरिया से जुड़े युवाओं में उत्साह है। उन्होंने बताया कि यह यात्रा दिल्ली से शुरू होकर राजस्थान के अलवर, चित्तौड़, कोटा उदयपुर में जगह-जगह तिरंगा यात्रा एकता मार्च के माध्यम से सरदार पटेल के जन्म के 150 साल पूर्ण होने पर जन जन में राष्ट्र एकता का संदेश पहुंचाते हुए पटेल की जन्मस्थली गुजरात के करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक पैदल यात्रा में सम्मिलित होगी। इस यात्रा में देश के सभी राज्यों से युवा सम्मिलित हो रहे हैं। देवरिया के इन युवाओं के इस राष्ट्रीय एकता यात्रा में सम्मिलित होने पर जिलाध्यक्ष भाजपा भूपेंद्र सिंह, सहित समस्त भाजपा परिवार ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि इससे जिले का मान बढ़ा है। जनपद के सभी जनपनिधियों ने चयनित युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक