महिलाओं ने अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वालंबन की ओर बढ़ाएं कदम
फर्रुखाबाद, 25 नवंबर (हि.स.)। फर्रुखाबाद जनपद में बैंक ऑफ़ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से महिलाओं काे अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण मंगलवार को पूरा हो गया। इस दाैरान मुख्य अतिथि के रूप में विधान सभा भोजपुर के विधायक नागेन्द्
फर्रुखाबाद में महिलाओं को प्रमाण पत्र दे रहे विधायक नागेंद्र सिंह राठौर


फर्रुखाबाद, 25 नवंबर (हि.स.)। फर्रुखाबाद जनपद में बैंक ऑफ़ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से महिलाओं काे अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण मंगलवार को पूरा हो गया। इस दाैरान मुख्य अतिथि के रूप में विधान सभा भोजपुर के विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर की गरिमामयी उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत संस्थान के निदेशक ओमेन्द्र सिंह ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत करने के साथ हुई।

मुख्य अतिथि नागेन्द्र सिंह राठौ ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आज आत्मनिर्भरता और प्रगति का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और घरेलू उद्योग स्थापित करने में अहम भूमिका निभाते हैं।

संस्थान के प्रशिक्षकों ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को अगरबत्ती निर्माण की मूल तकनीकों से परिचित कराना और उन्हें स्व-रोजगार के लिए सक्षम बनाना था। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने उत्पादन प्रक्रिया, गुणवत्ता नियंत्रण एवं बाज़ार में उपलब्ध संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर सहायक सोमेश शर्मा ने बताया कि संस्थान जल्द ही डेयरी फार्मिंग, सेल फोन रिपेयिरिंग एवं सॉफ्ट टॉय मेकिंग के नए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। ये सभी प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क होंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण प्रारंभ हो चुके हैं और इच्छुक ग्रामीण युवा फतेहगढ़ स्थित संस्थान के कार्यालय में पहुँचकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

अंत में प्रतिभागी महिलाओं ने संस्थान एवं मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण ने उनके आत्मविश्वास में वृद्धि की है और उन्हें स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है। बैंक ऑफ़ इंडिया भविष्य में भी महिलाओं एवं युवाओं के कौशल विकास और सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए ऐसे उपयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन एवं पूरे आयोजन को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने में संकाय सदस्य दिव्यांशु मिश्रा की अहम भूमिका रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar