Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

श्रीनगर, 25 नवंबर (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने मंगलवार को कहा कि विधानसभा सदस्य आगा रूहुल्लाह मेहदी को विधानसभा में अपनी आवाज़ उठानी चाहिए और सुर्खियाें में आने की कोशिश बंद कर देनी चाहिए।
संवादाताओं से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने साफ़ कर दिया है कि बिजली का टैरिफ़ बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने कहा कि आगा साहब को प्रोटेस्ट करने से किसी ने नहीं रोका है। वह एक विधानसभा के माननीय सदस्य हैं और उन्हें वहाँ अपनी आवाज़ उठानी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि एमपी का अपना प्रोटोकॉल होता है। उन्होंने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री से बात करनी चाहिए। उन्हें प्रधानमंत्री से बात करनी चाहिए। लेकिन एक विधानसभा सदस्य को सुर्खियाें में आने के लिए सड़कों पर बोलना शोभा नहीं देता। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया को उन लोगों को प्रचार देने से बचना चाहिए जो सुर्खियाें में आने की कोशिश कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता