Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रामगढ़, 25 नवंबर (हि.स.)। कोर्ट परिसर में तांडव मचाने के मामले में पुलिस ने पांडे और श्रीवास्तव गिरोह के अपराधियों पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाााने और धोखा देकर कोर्ट में प्रवेश करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस की ओर से व्यवहार न्यायालय में पदस्थापित कोर्ट प्रभारी सब इंस्पेक्टर सूबेदार यादव ने अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि अमन श्रीवास्तव गिरोह के खूंखार और शातिर अपराधी न्यायालय परिसर में धोखे से प्रवेश किया और न्यायिक प्रक्रिया को बाधित किया। साथ ही सरकारी कार्य कर रहे पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मियों से जान मारने की नीयत से धक्का मुक्की की। साथ ही अपराधियों पर भागने के लिए वॉकी-टॉकी का भी उन लोगों ने इस्तेमाल किया। पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में आरोप लगाया है।
24 घंटे छावनी में तब्दील रहा थाना परिसर वहीं घटना को लेकर 24 घंटे तक थाना परिसर पुलिस छावनी में तब्दिल कर दिया गया। इस दौरान मुख्य द्वार से अंदर आने वाले हर व्यक्ति की पहले ही पूछताछ की गई। इसके अलावा थाने के अंदर आने वाले हर व्यक्ति का प्रवेश रोक दिया गया। इस दौरान थाने में जो लोग अपनी फरियाद लेकर भी पहुंचे थे, उनकी समस्या सुनने के बाद पुलिस उन्हें बाहर से ही वापस भेज दे रही थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश