Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कानपुर, 25 नवंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में सिविल लाइन स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में मंगलवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने 25 नवम्बर से 25 दिसम्बर तक आयुष्मान कार्ड विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में पात्र परिवारों को आयुष्मान योजना से जोड़ने के लिए एक माह का विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के लिए जिला प्रशासन ने 3,17,437 व्यक्तियों का लक्ष्य तय किया है, जिनमें 1,42,811 ग्रामीण तथा 1,74,626 शहरी क्षेत्र के लाभार्थी शामिल हैं।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सभी संबंधित विभाग माइक्रो प्लान तैयार कर ड्यू-लिस्ट को फील्ड टीमों तक समय से पहुंचाएं, ताकि कैंपों में लाभार्थियों की अधिकतम उपस्थिति सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि अभियान अवधि में रोज़ाना 67 कैंप लगाए जाने हैं, जिसमें 22 ग्रामीण तथा 45 शहरी क्षेत्र है। ग्रामीण इलाकों में कैंप पंचायत भवनों पर आयोजित होंगे और कैंप से एक दिन पहले गांव में मुनादी कराकर लोगों को सूचित किया जाएगा। नगरीय क्षेत्र में कोटेदार की दुकान एवं 50 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शिविर का आयोजन कर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। आशा ड्यू लिस्ट के मुताबिक घर-घर जाएंगी और लोगों को मोबिलाइज करेंगी।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त सीएचसी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर शिविर के सफल संचालन को सुनिश्चित करेंगे। कैंपों की दैनिक समीक्षा की जाएगी। किसी लाभार्थी का कार्ड न बन पाने पर संबंधित स्वास्थ्य टीम को कारण दर्ज कराना होगा।
उन्होंने कहा कि इस कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि योजना सीधे जनहित से जुड़ी है और गंभीर बीमारियों की स्थिति में गरीब परिवारों को बड़ी राहत देती है। जिले में अब तक 8,48,697 आयुष्मान कार्ड तैयार किए जा चुके हैं, जबकि 70 वर्ष से अधिक आयु के 72,173 वरिष्ठ नागरिक अलग से कार्ड प्राप्त कर चुके हैं। योजना से जुड़े 1,35,004 लाभार्थी अब तक निःशुल्क उपचार का लाभ ले चुके हैं, जो इस पहल की उपयोगिता को दर्शाता है।
जिलाधिकारी ने सभी पात्र परिवारों से अपील की है कि वे इस अभियान के दौरान नज़दीकी कैंप पर पहुंचकर अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं। कार्ड बनने के बाद लाभार्थियों को सूचीबद्ध अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध होता है, जो गंभीर रोगों की स्थिति में बड़ी सहायत प्रदान करता है।
अभियान के पहले दिन बने 305 आयुष्मान कार्ड
डिप्टी सीएमओ डॉ आरपी यादव ने बताया कि विशेष अभियान के पहले दिन 305 आयुष्मान कार्ड बनाया गये। अभियान को और प्रभावी बनाने के संबंध में जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम पात्र लोगों के घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनना सुनिश्चित करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद