अशोकनगर: पैड भर हाथों में नारियल लेकर अपनी फरियाद लेकर जन सुनवाई में पहुंचा शख्स
अशोकनगर, 25 नम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिला मुख्यालय पर मंगलवार होने वाली जन सुनबाई में एक व्यक्ति अपने हाथों में दो नारियाल लेकर पैड भरते हुए कलेक्टर परिसर में एसपी दफ्तर अपनी फरियाद लेकर पहुंचा। व्यक्ति का आरोप कि पुलिस ने उसके पुत्र क
अशोकनगर: पैड भर हाथों में नारियाल लेकर अपनी फरियाद लेकर जन सुनवाई में पहुंचा शख्स


अशोकनगर: पैड भर हाथों में नारियाल लेकर अपनी फरियाद लेकर जन सुनवाई में पहुंचा शख्स


अशोकनगर: पैड भर हाथों में नारियाल लेकर अपनी फरियाद लेकर जन सुनवाई में पहुंचा शख्स


अशोकनगर, 25 नम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिला मुख्यालय पर मंगलवार होने वाली जन सुनबाई में एक व्यक्ति अपने हाथों में दो नारियाल लेकर पैड भरते हुए कलेक्टर परिसर में एसपी दफ्तर अपनी फरियाद लेकर पहुंचा। व्यक्ति का आरोप कि पुलिस ने उसके पुत्र के विरुद्ध एक झूठी शिकायत पर छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज किया है, जिससे उसका परिवार और वह सामाजिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त हो रहा है।

जिले के पिपरई थाना अंतर्गत खोकसी गांव के कृपाराम यादव जो जन सुनवाई में कलेक्टर और एसपी के समक्ष हाथों में नारियल लेकर पैड भरते हुए पहुंचे। उनकी मुलाकात कलेक्टर से तो नहीं हो सकी पर डिप्टी कलेक्टर बृजविहारी श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट संबंधी मामला न होने की उन्हें समझाईस देकर चलता कर दिया। तत्पश्चात वे एसपी से मुलाकात न होने पर नारियाल के साथ अपनी शिकायत लेकर एएसपी गजेन्द्र सिंह कंवर के समक्ष पहुंचे। जहां एएसपी कवंर ने मामले की जानकारी करने पर जांच कराने का भरोसा दिया।

शिकायत कर्ता कृपाराम यादव का कहना कि वह भारतीय जनतापार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। उनका कसूर ये है कि उनके द्वारा गौशाला संचालक सालिकराम की शिकायत की गई थी कि वह व्यवस्थित रूप से गौशाला का संचालन नहीं कर रहे हैं तथा उनके द्वारा बीते विधानसभा चुनाव में मुंगावली विधानसभा क्षेत्र से पार्टी से टिकट की मांग की गई थी। इस कारण से राजनैतिक द्वेष के कारण उनके पुत्र देवेन्द्र यादव के विरुद्ध सालिकराम ने अपनी मामी के द्वारा फर्जी प्रकरण दर्ज कराया गया है, जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा खराब हो रही है।

दर असल अशोकनगर जिला फर्जी कारनामों के लिए सुर्खियों में रहा है। यहां फर्जी, झूठे प्रकरण दर्ज होना कोई बड़ी बात नहीं, जो यहां प्रदेश की राजनीति में भी मुद्दे बनते रहे हैं और अनेकों बार तूल पकड़ चुके हैं। यहां फर्जी, झूठे प्रकरण दर्ज होने के मामले हों अथवा फर्जी जाति प्रमाण पत्रों के आधार पर नगरपालिका, विधानसभा चुनाव लडऩे के मामले जन चर्चा में तो रहे ही हैं, राजनैतिक दबाव में यहां इस तरह के फर्जी कारनामों की यहां बड़ी फेहरिस्त है। जो प्रदेश की राजनीति में मुद्दे बनकर समय-समय पर छाये रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र ताम्रकार