Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

एक भारत -श्रेष्ठ भारत की गूंज के साथ भव्य यूनिटी मार्च आयोजित
जोधपुर, 25 नवम्बर (हि.स.)। जोधपुर में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के विभाग मेरा युवा भारत द्वारा सरदारञ्च150 समारोह के क्रम में यूनिटी मार्च जिला स्तरीय पदयात्रा का कलेक्ट्रेट परिसर से सर्किट हाउस तक उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत रहे। वंदे मातरम के सामूहिक गान के उपरांत सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद आशीष कुमार मिश्रा, सीमा सुरक्षा बल के कार्यवाहक कमांडेंट अजय कुमार सारण ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया।
राज्यसभा सांसद ने युवाओं को आत्मनिर्भर भारत की शपथ एवं नशामुक्ति संकल्प दिलाकर इसे जीवनभर निभाने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने रियासतों के एकीकरण के माध्यम से ‘एक भारत’ के निर्माण का जो स्वप्न देखा था, उसे नई पीढ़ी को आगे बढ़ाना है। इससे पूर्व स्थानीय लोक कलाकार सिकंदर खान लंगा पार्टी ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
जनभागीदारी की भावना को मजबूत बनाना उद्देश्य :
मेरा युवा भारत के उपनिदेशक राजेश चौधरी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव, समाज के प्रति जिम्मेदारी और एकता-अखंडता की भावना को जागृत करना है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनभागीदारी पर आधारित राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है, जिसमें अमृत पीढ़ी यानी आज के युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंत्रालय द्वारा 6 अक्टूबर 2025 को सरदार पटेल-150 यूनिटी मार्च की शुरुआत की गई, जो लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित राष्ट्रीय कार्यक्रम है।
देशभक्ति के नारों से गूंज उठा शहर :
पदयात्रा कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारंभ होकर सर्किट हाउस पर संपन्न हुई, जिसमें सरदार पटेल के जयघोष से पूरा मार्ग देशभक्ति के रंग में रंग गया। समापन पर पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी ने भी गहलोत के साथ सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की और प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश