हिसार: क्रिप्टो मार्केट में निवेश करवाकर युवक से ठग लिए 47.70 लाख
साइबर पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन आरंभ की हिसार, 25 नवंबर (हि.स.)। ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए क्रिप्टो मार्केट में निवेश करवाकर एक छात्र से 47.70 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। साइबर थाना पुलिस ने शहर की आठ मरला कॉलोनी निवा
हिसार: क्रिप्टो मार्केट में निवेश करवाकर युवक से ठग लिए 47.70 लाख


साइबर पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन आरंभ की

हिसार, 25 नवंबर (हि.स.)। ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए क्रिप्टो मार्केट में निवेश

करवाकर एक छात्र से 47.70 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। साइबर थाना पुलिस

ने शहर की आठ मरला कॉलोनी निवासी छात्र की शिकायत पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी

है। पुलिस को दी शिकायत में छात्र ने बताया कि उसकी उम्र 31 साल है और हिसार के

कैंप चौक पर उनकी मिठाई की दुकान है। छात्र ने पुलिस को बताया कि 28 अगस्त को उसके

मोबाइल पर एक वॉट्सऐप मैसेज आया। लड़की ने अपना नाम इसानवी शर्मा बताया और कहा कि ऑनलाइन

ट्रेडिंग क्रिप्टो मार्केट में काम करने से अच्छा मुनाफा होगा। बदले में उसने पासपोर्ट

की फोटो और दिल्ली मालवीय नगर की लोकेशन वॉट्सऐप कर दी।

इस कारण उस पर विश्वास करके

पैसे लगा दिए। शुरू में तो पैसे लगाकर मुनाफा भी कमाया मगर धीरे-धीरे विश्वास इतना

जमा लिया कि उसके कहे अनुसार दूसरी जगह पर निवेश कर दिए, इतना ही नहीं भाई के पैसे

भी लगा दिए। छात्र ने बताया कि उसने शुरुआत में इसानवी शर्मा के कहने पर कुकियन एप पर आईडी

बनाई। अपनी इस आईडी से उसने 3 लाख 89 हजार रुपए के 4 हजार 992 यूएसडीटी खरीदे। इस ऐप

से मेरे साथ कोई फ्रॉड या नुकसान नहीं हुआ। इस एप पर लगाए हुए पैसे मैं आसानी से खुद

निकाल सकता था।

इसके बाद इसानवी शर्मा ने मेरे पास डेक्स ट्रेडिंग एप का लिंक वॉट्सऐप

पर भेजते हुए आईडी बनाकर निवेश करने को कहा। इस एप पर भी अच्छा लाभ कमाने का मुझे प्रलोभन

दिया। छात्र के अनुसार उसने आईडी बनाकर इस कुकियन एप में निवेश किए हुए 4 हजार

992 भेज दिए। इसके अतिरिक्त वह बाईनरी ट्रेड निवेश करने लगा। मेरी आईडी पर मेरे खाते में लाभ दिखाने लगा। इससे मेरा डेक्स ट्रेडिंग एप पर भी विश्वास बढ़ गया। इसके बाद उसे संदेह हुआ कि इन्होंने मेरे

साथ डेक्स ट्रेडिंग एप पर निवेश कराने के नाम पर 47 लाख 52 हजार 500 रुपए की साइबर

ठगी की है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर