धान के खेत में 7 फीट का मगरमच्छ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
- पकड़ा गया मगरमच्छ अदवा बांध में छोड़ा मीरजापुर, 25 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में हलिया वन रेंज के बरी गांव में मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब किसान के खेत में धान कटाई के बाद बोझा बांधने पहुंचे लोगों ने करीब 7 फीट ल
हलिया के बरी गांव में धान के खेत में पहुंचा मगरमच्छ


- पकड़ा गया मगरमच्छ अदवा बांध में छोड़ा

मीरजापुर, 25 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में हलिया वन रेंज के बरी गांव में मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब किसान के खेत में धान कटाई के बाद बोझा बांधने पहुंचे लोगों ने करीब 7 फीट लंबे मगरमच्छ को देखा। अचानक खेत में मगरमच्छ काे देखकर ग्रामीण डर गए और सूचना तुरंत वन विभाग को दी।

सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्र की टीम वनकर्मी शनि सिंह, नीतू शर्मा, राजकुमार तथा वन रक्षक शिवम सिंह मौके पर पहुंची। टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर कड़ी मशक्कत के बाद जूट के बोरे से उसकी आंखें बांधकर मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया। इसके बाद उसे वाहन से ले जाकर अदवा बांध के गहरे जलाशय में छोड़ दिया गया। मगरमच्छ के सफलतापूर्वक रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्र ने बताया कि सूचना मिलने के बाद टीम ने पहुंचकर मगरमच्छ को सही तरीके से उसके सुरक्षित आवास में छोड़ दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा