Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बीजापुर, 25 नवंबर (हि.स.)। जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीद सुचारू रूप से जारी है। कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशानुसार खरीद व्यवस्था को व्यवस्थित रखने तथा अंतरराज्यीय सीमा क्षेत्रों में अवैध धान परिवहन पर रोक लगाने के लिए सख्त निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में आज मंगलवार शाम काे तिमेड़ चेक पोस्ट पर सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र व तेलंगाना की ओर से छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर रहे एक ट्रक को जांच के दौरान रोका गया। ट्रक क्रमांक टीजी-7- डब्लयू-2268 से 556 बोरी धान, कुल अनुमानित 333 क्विंटल, बरामद किया गया। वाहन चालक वी. राजू ने बताया कि धान नुज़ीविडू सीड्स लिमिटेड, मंचेरियाल (तेलंगाना) से बरगढ़, ओडिशा प्रोसेसिंग के लिए भेजा जा रहा था, लेकिन मौके पर वह किसी भी प्रकार का डिलीवरी ऑर्डर या वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
दस्तावेज़ों के अभाव में एसडीएम यशवंत नाग के निर्देश पर तहसीलदार लक्ष्मण राठिया और मंडी उपनिरीक्षक देवराज ठाकुर द्वारा धान एवं वाहन को जप्त कर थाना प्रभारी भोपालपट्टनम जीवन जांगड़े को सुपुर्द किया गया । पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई तिमेड चेक पोस्ट पर तैनात राजस्व, पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई। प्रशासन ने बताया कि सीमा क्षेत्रों पर सतत निगरानी जारी रहेगी और अवैध धान परिवहन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे