Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हमीरपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ नगर स्थित ब्रह्मानंद इंटर कॉलेज के क्रीड़ा स्थल पर मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 402 जोड़ों का विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ। समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की ओर से आयोजित इस आयोजन में विभिन्न समुदायों के वर वधुओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना व पूजन के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राठ की विधायक मनीषा अनुरागी, श्रीनिवास बुधौलिया (नगर पालिका अध्यक्ष), ब्लॉक प्रमुख वीर नारायण राजपूत, मुस्करा ब्लॉक प्रमुख जीतू राजपूत, जिलापंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों सहित मंचासीन सभी प्रतिनिधियों ने नवविवाहित जोड़ों पर पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद दिया। साथ ही शादी के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली दहेज सामग्री का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, नगर निकाय के अधिकारी और विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे। समारोह शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा