गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर रेखा गुप्ता ने ध्वज यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
नई दिल्ली, 25 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस के पावन अवसर पर आयोजित पवित्र ध्वज यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह भव्य यात्रा गुरुद्वारा श्री सीसगंज साहिब से प
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ध्वज यात्रा को हरि झंडी दिखाते हुए।


नई दिल्ली, 25 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस के पावन अवसर पर आयोजित पवित्र ध्वज यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह भव्य यात्रा गुरुद्वारा श्री सीसगंज साहिब से प्रारंभ होकर गुरुद्वारा श्री आनंदपुर साहिब तक पहुंचेगी। आयोजन का उद्देश्य श्री गुरु तेग बहादुर की शिक्षाओं, आदर्शों तथा धर्म और मानवता की रक्षा के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान को स्मरण करना और उन्हें नमन करना है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि यह यात्रा समाज में भाईचारे, समरसता और शांति के संदेश को और मजबूत करेगी। उन्होंने प्रार्थना की कि गुरु साहिब का आशीर्वाद सभी पर बना रहे और जीवन में सद्भाव, सुख और शांति बनी रहे।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी