श्रद्धा के साथ मनाया गया गुरुतेग बहादुर साहिब का 350वां शहीदी दिवस
- भजन-कीर्तन, अखंड पाठ और शोभा यात्रा में दिखी आस्था मीरजापुर, 25 नवंबर (हि.स.)। अहरौरा नगर के पट्टी खुर्द स्थित गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब में मंगलवार को श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस बड़े भक्तिभाव और गरिमा के साथ मनाया गया।
नगर में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा।


- भजन-कीर्तन, अखंड पाठ और शोभा यात्रा में दिखी आस्था

मीरजापुर, 25 नवंबर (हि.स.)। अहरौरा नगर के पट्टी खुर्द स्थित गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब में मंगलवार को श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस बड़े भक्तिभाव और गरिमा के साथ मनाया गया। गुरु के साथ-साथ उनके शिष्य भाई मती दास, भाई सती दास और भाई दयाला जी का शहीदी दिवस भी श्रद्धापूर्वक मनाया गया।

गुरुद्वारा परिसर में अखंड पाठ के बाद लखनऊ से आए रागी जत्थे ने मधुर भजन-कीर्तन प्रस्तुत किया और गुरु तेग बहादुर जी के विचार, त्याग और बलिदान पर प्रकाश डाला। कीर्तन उपरांत संगत ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया। शाम को नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जो गुरुद्वारा पट्टी खुर्द से शुरू होकर चौक बाजार, खड़ंजा, पांडेय जी दक्षिणी फाटक, नगर पालिका कार्यालय मार्ग से होते हुए वापस गुरुद्वारे में समाप्त हुई। शोभा यात्रा में बच्चों द्वारा गतका और कीर्तन की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने सेवा भाव के साथ सड़क पर पानी का छिड़काव व सफाई करते हुए गुरु सेवा निभाई।

भक्तों ने गुरु तेग बहादुर साहिब के बलिदान को नमन करते हुए सर्वधर्म समभाव और मानवता के संदेश को अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सतपाल सिंह, अमोलक सिंह, संतोष सिंह, ठाकुर सिंह, विष्णु सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा