Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


रामगढ़, 25 नवंबर (हि.स.)। व्यवहार न्यायालय में तांडव मचाने वाले पांडे और श्रीवास्तव गिरोह के कुख्यात शूटर रियाज अंसारी और कुमार शिवेंद्र के साथ 24 अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। इस संबंध में मंगलवार को एसपी अजय कुमार ने बताया कि जिले के अलावा रांची, हजारीबाग और गढ़वा जिले से अपराधियों को जुटाया गया था। एसपी ने कहा कि गिरोह का एक दूसरा कुनबा कुमार शिवेंद्र के नेतृत्व में बिहार राज्य के बेगूसराय जिले से रामगढ़ पहुंचा था। इन दोनों के बीच पिछले कई वर्षों से सीनियर और जूनियर अपराधी को लेकर वर्चस्व की जंग चल रही थी। रियाज अंसारी से खफा कुमार शिवेंद्र सोमवार को रामगढ़ कोर्ट में पेशी होने के बहाने से घुसा था। लेकिन उसका कोई भी तारीख किसी भी कोर्ट में नहीं था। वह सिर्फ रियाज अंसारी को अपना दबदबा दिखाने पहुंचा था। लेकिन पुलिस ने अपराधियों के मंसूबे को पहले ही भांप लिया था। व्यवहार न्यायालय परिसर में ऐसा जाल बिछाकर कई कुख्यात अपराधियों को एक साथ गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने बताया कि आपस के झगड़े में अपराधी इतने उलझ गए थे कि वे पुलिस की योजना को भांप नहीं पाए।
गिरफ्तार अपराधियों के नाम
गिरफ्तार अपराधियों में श्रीवास्तव गिरोह का मुख्य सरगना माने जाने वाले पतरातू थाना क्षेत्र के रोचाप निवासी रियाज अंसारी, पालू गांव निवासी अफसर खां, हफुआ गांव निवासी रमीज राजा, टोकीसूद गांव निवासी नीतीश कुमार, आशेश्वर कुमार, जितेंद्र कुमार, रेलवे स्टीम कॉलोनी निवासी दीपक कुमार, भुरकुंडा ओपी के शास्त्री चौक निवासी सुजीत कुमार गोस्वामी, बिहार के बेगूसराय जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत सिउड़ी गांव निवासी कुमार शिवेंद्र, सन्नी कुमार, प्रिंस कुमार, चेरिया थाना के मजहौल गांव निवासी रूपेश कुमार, नरेंद्र कुमार, भागलपुर जिले के कहलगांव निवासी आशीष कुमार, रांची जिले के कोकर सरना टोली निवासी सोनू सिंह, बांधगाड़ी निवासी कृष्ण कुमार, पर्वतपुर विहार कॉलोनी मोरहाबादी निवासी रतन कुमार, कोकर तिरिल निवासी साहिल सिंह, बूटी मोड़ निवासी विकास सिंह, मांडर थाने के सकरा निवासी दीपांशु सिंह, नामकुम निवासी आनंद कुमार, लालपुर नया नगराली निवासी राहुल वर्मा, हजारीबाग जिले के बड़ी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत जसवंत नगर निवासी अमन चंद्र एवं गढ़वा जिले के मरटिया गांव निवासी कुमार दीपू का नाम शामिल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश