Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हजारीबाग, 24 नवंबर (हि.स.)।
केरेडारी थाना क्षेत्र के बुंडू पंचायत के बघुताबर टोला निवासी रुपलाल करमाली(35) को अज्ञात अपराधियों ने रविवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार लगभग बारह बजे रात को छत के सहारे अपराधी रुपलाल करमाली के घर में घुसकर पांच गोली मार दी। इससे मौके पर ही रूपलाल करमाली की मौत हो गई। गोली की आवाज से उनके घर में कोहराम मच गया। मृतक रूपलाल करमाली बुंडू मंडा पूजा में भगत पूजारी का काम करते थे। सूचना मिलते ही केरेडारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार