Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोलकाता, 24 नवम्बर (हि.स.)। दक्षिण 24 परगना जिले के संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक लेवल एजेंट जमीरुल इस्लाम मोल्ला को एक बीएलओ को हत्या की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मोल्ला का संबंध राशन घोटाले के आरोपित और फिलहाल जेल में बंद शहजाहान शेख से भी रहा है।
सूत्रों ने बताया कि देर रात यह गिरफ्तारी तब हुई जब ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिस ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई कि बूथ संख्या तीन के बीएलओ दीपक महतो को जमीरुल इस्लाम मोल्ला ने गंभीर अंजाम की धमकी दी थी। आरोप है कि मोल्ला ने धमकी दी कि यदि उसके 97 वर्षीय चाचा का नाम मतदाता सूची से हटाया गया तो वह बीएलओ की हत्या करा देगा और उसके घर तथा संपत्ति में आग लगवा देगा।
बीएलओ दीपक महतो ने मोल्ला को समझाया था कि 2002 की मतदाता सूची में उसके चाचा का नाम नहीं है, इसलिए विशेष गहन पुनरीक्षण अभ्यास के नियमों के अनुसार नया एसआईआर फार्म भरना पड़ेगा। महतो के अनुसार यह एक तय प्रक्रिया है और इसमें वह कुछ बदल नहीं सकते। इसके बावजूद टीएमसी नेता ने फोन पर धमकी दी, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। (हिन्दुस्थान समाचार वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।)
आरोपित जमीरुल इस्लाम मोल्ला, जो टीएमसी बीएलए दो भी हैं, से अब लगातार पूछताछ हो रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर