सिधौली पहुंचे गृह मंत्रालय के प्रशिक्षु अधिकारी, हासिल की विभिन्न जानकारी
विभिन्न कार्यालय में प्राप्त की जानकारी
जानकारी प्राप्त करते अधिकारी गण


सीतापुर, 24 नवंबर (हि.स.)। गृह मंत्रालय, भारत सरकार के 70 प्रशिक्षु अधिकारी सोमवार की शाम सिधौली पहुंचे, जहाँ उन्होंने स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली का विस्तृत अध्ययन किया। असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पद पर चयनित ये अधिकारी इन दिनों राज्य ग्राम विकास संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

प्रशिक्षण दल ने सबसे पहले कोतवाली सिधौली का निरीक्षण किया, उसके बाद उप जिलाधिकारी कार्यालय और तहसीलदार कार्यालय पहुँचे। उन्होंने नायब तहसीलदार कार्यालय के साथ-साथ अभिलेखागार का भी भ्रमण किया और वहां राजस्व अभिलेखों के संधारण, दस्तावेजों के संरक्षण और न्यायालयीन प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी हासिल की।

सिधौली तहसीलदार मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि ये सभी अधिकारी शाम 4 बजे के आसपास आये थे और लगभग 3 घण्टे तक विभिन्न प्रशासनिक प्रक्रियाओं और शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

यह दल वर्ष 2024 में चयनित बैच का हिस्सा है, जिसे फील्ड स्तर पर शासन-प्रशासन के वास्तविक कामकाज से अवगत कराने के उद्देश्य से विभिन्न जनपदों में भेजा जा रहा है।

इस दौरे को आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जा रहा है, जिससे अधिकारियों को भविष्य में अधिक प्रभावी ढंग से प्रशासनिक दायित्व निभाने में मदद मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma