Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

शिमला, 24 नवंबर (हि.स.)। राजधानी शिमला में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। घर के पास कार पार्क करते समय वाहन अचानक खाई में लुढ़क गया। इस दुर्घटना में पटवारी के पद पर कार्यरत एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा बालूगंज थाना अंतर्गत लोअर ढांढा क्षेत्र में उस समय हुआ, जब एक व्यक्ति अपनी कार घर के नजदीक खड़ी करने की कोशिश कर रहा था और वाहन बैक करते हुए अचानक बेकाबू हो गया।
जानकारी अनुसार कार में उस समय उनकी भतीजी भी मौजूद थी, जिसे उन्होंने पहले उतार दिया था। इसके बाद वे कार को घर के पास पार्क करने लगे, लेकिन अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और कार सीधा नीचे खाई में गिर पड़ी। दुर्घटना की आवाज सुनते ही परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल हालत में चालक को बाहर निकालकर अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
मृतक की पहचान राकेश कुमार उर्फ पिंकू (48) के रूप में हुई है, जो सेना से सेवानिवृत्ति के बाद शिमला में पटवारी के पद पर कार्यरत थे। पुलिस आज शव का पोस्टमार्टम करवा रही है और हादसे के कारणों की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि कार बैक करते समय नियंत्रण खो बैठी, जिसके कारण यह दर्दनाक दुर्घटना हुई।
इस दुखद घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। राकेश अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं। सेना में वर्षों तक सेवा देने के बाद उन्होंने नागरिक जीवन में भी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियाँ निभाईं। स्थानीय लोगों और सहकर्मियों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और परिवार के प्रति संवेदनाएं जाहिर की हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा