Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बागपत, 24 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में रविवार को शादी के लिए पहुंचे दूल्हे को ट्रक ने कुचल दिया। दोस्तो ने दूल्हे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से भाग गया जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है।
घटना बागपत जिले के सरूरपुर गांव की है। बागपत निवासी सुकरामपाल के 25 वर्षीय बेटे सुबोध की रविवार को शादी थी। शादी सरूरपुर गांव के ओमपाल की बेटी नेहा से होने वाली थी। रविवार की शाम को बारात आनी थी। ओमपाल ने अपनी बेटी की शादी के लिए तमाम इंतजाम किए थे शाम को चढ़त का इंतजार हो रहा था। दोनों ही परिवारों के रिश्तेदार, मित्रगण और शुभचिंतक शादी में आए हुए थे। खाने के साथ-साथ गाना बजाना और खुशियों का माहौल था। रस्मो रिवाज के साथ पंडित जी ने खेत की रश्म पूरी की और चढ़त की तैयारी शुरू हो गई। जैसे ही दूल्हा चढ़त के लिए पहुंचा, उसको सर में दर्द होने लगा और उल्टी महसूस हुई। दोस्तों ने उसको दिल्ली सहारनपुर हाईवे किनारे ही रास्ते पर बैठा दिया। लेकिन इसी दौरान तेज गति से आते ट्रक ने दूल्हे सुबोध को कुचल दिया। दोस्त यह देखकर दंग रह गए और तुरंत सुबोध को गाड़ी में डालकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जैसे ही घटना का शादी में आए लोगों को पता चला शादी का माहौल एकदम गमगीन हो गया। रात 1:00 बजे तक जिला अस्पताल में लोग जुटे रहे। उधर ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा किया। बागपत कोतवाली प्रभारी दीक्षित त्यागी का कहना है कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं और जल्द ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी