Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

शिमला, 24 नवंबर (हि.स.)। जिला शिमला में पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ चिट्टा और चरस बरामद किया है। तीन अलग-अलग स्थानों पर की गई कार्रवाई में एक युवती सहित कुल आठ लोग गिरफ्तार हुए हैं। सभी मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
पहला मामला थाना ठियोग का है, जहां पुलिस ने रविवार की शाम गश्त के दौरान पोस्ट ऑफिस ठियोग के पास स्थित एक मकान के कमरे में छापेमारी की। पुलिस को सूचना मिली थी कि कमरे में कुछ युवक-युवती नशा बेचने और सेवन करने में लिप्त हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कमरे की तलाशी ली और 4.220 ग्राम चिट्टा/हेरोइन तथा 10,000 रुपये नकद बरामद किए। मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें विशाल उर्फ विक्की (24) निवासी शिलु, आयुष शर्मा (29) निवासी ठियोग और 23 वर्षीय युवती तन्वी ठाकुर निवासी चौपाल शामिल हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
दूसरा मामला रामपुर उपमंडल में सामने आया। विशेष सेल की टीम ने देर शाम खनेर के पास एनएच-05 पर नाकाबंदी के दौरान एक आल्टो कार (HP01AA-0402) को रोका। तलाशी लेने पर 15.68 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई। कार में सवार विजेंद्र सिंह (26) निवासी त्यावाल और विशाल (25) निवासी जियोरी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ थाना रामपुर में केस दर्ज हुआ है।
तीसरी कार्रवाई भी थाना रामपुर में दर्ज हुई। एएसआई पुनीत शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान तीन व्यक्तियों डोला राम, मुकेश ठाकुर और विपिन कुमार के कब्जे से भारी मात्रा में 3,110 ग्राम चरस बरामद की। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसएसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि नशे के खिलाफ विशेष अभियान तेज कर दिया गया है और आने वाले दिनों में ऐसी कार्रवाई और सख्त की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि नशे से जुड़े किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा